अमरावती, 28 अक्टूबर (वि.प्र.) - महिला मुक्ति मोर्चा ने बच्चू कडू के खिलाफ अमरावती शहर के राजापेठ थाने में मामला दर्ज करने की मांग की थी. जिसके बाद राजापेठ पुलिस ने बच्चू कडू के खिलाफ महिला मानहानि का मामला दर्ज किया है. दरअसल बच्चू कडू पर आरोप है कि उन्होंने रवि राणा की आलोचना करते हुए महिलाओं के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने धारा 501 के तहत मामला दर्ज किया है. बच्चू कडू ने रवि राणा से कहा था कि 1 नवंबर तक वह सबूत पेश करें। अन्यथा वह उन्हें हिजड़ा घोषित कर देंगे. बच्चू द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग करने के बाद अमरावती में महिलाएं आक्रामक हो गईं. महिलाओं ने राय व्यक्त करते हुए कहा कडू को अपने जुबान पर सयम बरतनी चाहिए. महिलाओं के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करना उचित नहीं है.