महाराजाधिराज अग्रसेन जयंती पर देवी के जयकारे के साथ सजी भव्य ‘माता की चौकी`

अग्रवाल समाज हड़पसर द्वारा किया गया शानदार आयोजन ः गायक बबलू दुग्गल ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दीं

    04-Oct-2022
Total Views |
 
H1
 
 
हड़पसर, 3 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
देवी के जयकारे और अखंड ज्योति के साथ हड़पसर के इंद्रप्रस्थ लॉन में माता की चौकी की चौकी सजाई गई. यह आयोजन अग्रवाल समाज हड़पसर द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में बबलू दुग्गल द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं. इस भव्य आयोजन में हड़पसर परिसर के अग्रवाल परिवारों के 400 से ज्यादा सदस्य उपस्थित थे. अग्रवाल समाज हड़पसर द्वारा 1 अक्टूबर को महाराजाधिराज अग्रसेन की 5146वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई.
शुरुआत में अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पित कर महाआरती की गई. जिसमें अतिथियों के अलावा समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए. जयंती उत्सव के दौरान अनेक धार्मिक और पौराणिक झांकियां सजाई गईं. जिसे उपस्थितजनों ने बेहद सराहा. इस कार्यक्रम में युवाओं के साथ ही महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. महाप्रसाद और भोजन की व्यवस्था सचिन द्वारकाप्रसाद अग्रवाल द्वारा की गई थी.
 
H1
 
 
इसी तरह हड़पसर सखी मंच द्वारा ड्रायफू्रट के प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने वाले गणमान्य लोगों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अध्यक्ष संतोष चिरंजीलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन सतीश अग्रवाल, सचिव विजय गोलकचंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कार्याध्यक्ष अमित अग्रवाल, तथा पवनकुमार किरोड़ीलाल अग्रवाल, नितीन अग्रवाल रुपेश अशोक अग्रवाल, संतोष रमेशचंद्र अग्रवाल, रूपेश राधेश्‍याम अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, संदेश अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, चैतन्य अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, आशीष अग्रवाल आदि सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा.