PMP की बसों में 40 रुपये में दिनभर करें यात्रा !

प्रशासन ने की नई टैरिफ की घोषणा; पुणे व पिंपरी-चिंचवड़ के लिए 50 रुपये

    01-Nov-2022
Total Views |
 
PMPML
 
पुणे, 31 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मनपा की सीमा के भीतर यात्री केवल 40 रुपये में पीएमपी बस के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे, जबकि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की सीमा दोनों के लिए 50 रुपये के पास की आवश्‍यकता होगी. यह पास-पास केंद्रों पर नहीं मिलेंगे बल्कि पीएमपी बस में कंडक्टर से ही मिलेंगे. इस संबंध में हाल ही में पीएमपी प्रशासन द्वारा टैरिफ की घोषणा की गई है. पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, पीएमआरडीए और कुछ ग्रामीण इलाकों में पीएमपी बस सेवाएं चल रही हैं. इससे रोजाना 12 लाख यात्री सफर करते हैं. पीएमपी ने पिछले कई सालों से नियमित यात्रियों के लिए पास योजना शुरू की थी. हालाँकि, PMP के पास कितने प्रकार के होते हैं? अधिकांश यात्रियों को यह नहीं पता था कि पीएमपी यात्रा छूट किसके लिए उपलब्ध है. पीएमपी प्रशासन ने टैरिफ की घोषणा की है ताकि यात्रियों को इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके और यात्रियों को पास योजना का लाभ मिले.
 
  पीएमपी के विशेष पासेस की सूची
 नेत्रहीन, विकलांग, मानसिक रूप से मंद लोगों के लिए फ्री वार्षिक मी-कार्ड पास. संवाददाता के लिए फ्री वार्षिक मी-कार्ड पास. स्वतंत्रता सेनानी फ्री वार्षिक मी-कार्ड पास. केंद्र और राज्य सरकार विशेष प्रवीणता फ्री वार्षिक मी-कार्ड पास. दुर्लभ बीमारी वाले लोगों के लिए फ्री वार्षिक पास.
 ये हैं पास रेट
यात्री दैनिक पास (एक मनपा सीमा, एक दिन) - 40 रुपये. यात्री दैनिक पास (दोनों मनपा सीमा, एक दिन) - 50 रुपये. सीनियर सिटीजन डेली पास तय सीमा तक (सभी रूटों के लिए) - 40 रुपये. यात्री मासिक पास - (एक मनपा सीमा के लिए) - 900 रुपये. यात्री मासिक पास - (दोनों मनपा सीमा के लिए) - 1200 रुपये. सीनियर सिटीजन मंथली पास तय सीमा तक (सभी रूट्स के लिए) - 500 रुपये. यात्री 22 दिनों का पंचिंग पास - दूरी के आधार पर शुल्क.