जापान के क्याेटाे में घने बांस के जंगल में एक ध्यान केंद्र

    14-Nov-2022
Total Views |
 
 

Japan 
 
यह क्याेटाे, जापान में अराशियमा वन की तस्वीर है. शहर के शाेरगुल से दूर बांस का यह घना जंगल ’बैम्बू फाॅरेस्ट’100 साउंडस्केप में शामिल है. इस बांस के जंगल काे 1996 में ध्वनि प्रदूषण से लड़ने के लिए चुना गया था.शांतिपूर्ण जंगल जापान का ध्यान केंद्र बन गया है. बांस का यह जंगल 16 वर्ग किलाेमीटर में फैला हुआ है. यह जंगल माेसाे बांस प्रजाति का है. यह बांस चीन और ताइवान में पाया जाता है. यह बांस 92 फीट तक बढ़ता है.