न्यूजीलैंड के खिलाफ सेहरावत अंडर-19 महिला टीम की कप्तान

    22-Nov-2022
Total Views |
 
 

cricket 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाेने वाली पांच मैचाें की अंडर-19 महिला टी-20 श्रृंखला में श्वेता सेहरावत भारत की कमान संभालेंगी. भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार काे यह जानकारी दी.यह श्रृंखला जनवरी 2023 में हाेने वाले अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप से पहले भारत के लिये तैयारी का काम करेगी. ऊपरी क्रम की बल्लेबाज सेहरावत इस माह समाप्त हुई अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्राॅफी में एक टीम की कप्तानी कर चुकी हैं. वह टूर्नामेंट की चार पारियाें में 111.64 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं. इसके बाद सेहरावत ने वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और भारत की दाे टीमाें के बीच खेली गयी चाैतरफा श्रृंखला में भी 151.85 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाये थे.
 
बल्लेबाज साैम्या तिवारी काे टीम का उपकप्तान चुना गया है. उन्हाेंने टी-20 चैलेंजर ट्राॅफी में 79.25 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाये थे. इसके अलावा शिखा शालाेट और तृषा जी काे भी शीर्ष चार बल्लेबाजाें में जगह दी गयी है.ऋषिता बसु और नंदिनी कश्यप काे 15-सदस्यीय स्क्वाॅड का विकेटकीपर नामित किया गया है. चैलेंजर ट्राॅफी में कम से कम 50गेंदाें का सामना करने वाले बल्लेबाजाें में बसु (132.25) का स्ट्राइक रेट सर्वश्रेष्ठ था. गेंदबाजी आक्रमण में साेनम यादव, अर्चना देवी और तीता साधु शामिल हैं. साेनम ने चैलेंजर ट्राॅफी के चार मैचाें में 3.81 की इकाॅनमी से सात विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वालाें की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. सूची में दूसरे स्थान पर रहने वाली अर्चना ने छह विकेट चटकाये थे.