कात्रज प्राणी संग्रहालय के जंगली भैंसे की तबीयत बिगड़ी

27 Nov 2022 11:47:03

KATRAJ 
 
 
कात्रज, 26 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा के कात्रज स्थित राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय में जंगली भैंसे का स्वास्थ्य बिगड़ गया है. वह पिछले 15 सालों से यहां है. भैंसे के इलाज के लिए मेडिकल ऑफिसर व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भागदौड़ की जा रही है. जमीन पर बैठे जंगली भैंसे का इलाज किया जा रहा है, लेकिन जंगली भैंसे द्वारा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. वह जमीन से उठ ही नहीं पा रहा है. 9 दिनों पहले जंगली भैंसे का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया. उसका वजन तेजी से घटने की जानकारी अधिकारियों के सामने आयी. उसके बाद जंगली भैंसा जमीन पर बैठ गया है. उसे बचाने के लिए अधिकारियों द्वारा काफी मेहनत की जा रही है.
राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय के अधिकारियों के साथ ही बाहर से आए विशेषज्ञों की उपस्थिति में इलाज किया जा रहा है. उसका ब्लड टेस्ट भी किया गया, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पा रहा है. प्राणी संग्रहालय में बीमार पड़ा जंगली भैंसा 15 वर्षों का है. उसे 4 वर्ष की उम्र में यहां लाया गया था. जंगली भैंसे की आयु साधारण रूप से 18 से 20 वर्ष की होती है. अब तक उसकी आयु पूरी नहीं हुई है, लेकिन अचानक जंगली भैंसा बीमार होने से इसका इलाज किया जा रहा है.
हाल ही में और दो जंगली भैंसे लाए गए राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय प्रशासन ने जानवरों के आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत केरल स्थित तिरुअनंतपुरम के प्राणी संग्रहालय से हाल ही में दो जंगली भैंसे यहां लाए गए हैं. इसलिए प्राणी संग्रहालय में जंगली भैंसों की संख्या तीन हो गई है. लेकिन अब अचानक एक जंगली भैंसे के बीमार होने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है.
 
 बीमारी का पता नहीं चल रहा प्राणी संग्रहालय
 
स्थित एक जंगली भैंसे का स्वास्थ्य गंभीर हो गया है. उसका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर व मेडिकल ऑफिसर्स के निरीक्षण में जारी है. अब तक उसकी बीमारी की पता नहीं चल रहा है. फिर भी प्रशासन की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं. उसे ठीक कराने हेतु सभी कोशिशें की जा रही हैं.
- अशोक घोरपड़े (मुख्य उद्यान अधीक्षक, उद्यान विभाग, पुणे मनपा)
Powered By Sangraha 9.0