महंगी परफ्यूम का बाजार बढ़ा; बाॅटल कंपनियां, डिमांड पूरी करने में असमर्थ

    12-Dec-2022
Total Views |
 
 

perform 
पाेशेत की अमेरिकन सहायक कंपनी के प्रेसिडेंट यावेस बाॅ्निवर के मुताबिक, उन्हाेंने कंपनी की शुरूआत से लेकर अब तक कभी इतनी परफ्यूम या ब्यूटी प्राेड्नट की बाॅटल सप्लाई नहीं की. इस साल कंपनी ने 27 कराेड़ कांच की बाॅटलें डिलीवर की हैं. यह 400 साल पुरानी कंपनी के इतिहास में एक रिकाॅर्ड है. दरअसल काेविड- महामारी के दाैरान ही दुनियाभर में हाई-एंड यानी महंगी परफ्यूम की बिक्री बढ़नी शुरू हाे गयी थी. बीते साल इसमें और इजाफा हुआ. इस साल यह डिमांड परवान चढ़ चुकी है.
 
एक तरफ जहां महंगाई और आर्थिक मंदी के डर से अन्य किफायती साैंदर्य प्रसाधन की बिक्री घटी है, वहीं परफ्यूम और इत्र की बिक्री लगातार बढ़ रही है.गुची, ह्यूगाे बाॅस और केल्विन ्नलेन जैसे ब्रांड के लिए इत्र बनाने वाली काेटी इंक की सीईओ सू नाबी कहती हैं कि लाेग अब ज्यादा से ज्यादा महंगा आइटम खरीदना पसंद करने लगे हैं. इस साल क्रिसमस जैसे त्याैहार में बिक्री और बढ़ने के आसार हैं. आरबीसी कैपिटल मार्केट एनालिस्ट निक माेदी कहते हैं, ‘खूशबू एक तरह का विचार है जाे अब बदलना शुरू हाे गया है.