पर्यटक आते हैं फूलाें से बने चक्रव्यूह में खाे जाते हैं

17 Dec 2022 13:48:11
 
 

flowers 
 
 
तस्वीर चीन के गुइझाेऊ प्रांत के एंलाॅग काउंटी में कृषि विज्ञान और प्राैद्याेगिकी पार्क की है. गुलाब की पंखुड़ियाें से बनी इस भूल भुलैया में पर्यटक अक्सर खाे जाते हैं. 160 मीटर लंबी और 40 मीटर चाैड़ी इस भूलभुलैया में अप्रैल-मई में नए फूल खिलते हैं. यह फूलाें से बनी दुनिया की सबसे बड़ी स्थायी प्राकृतिक भूलभुलैया है. इसे यानचेंग डाफेंग ड्रीम भूलभुलैया कहा जाता है. इस तरह का भूलभुलैया सिर्फ चीन में है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0