जीजामाता हॉस्पिटल में संदीप वाघेरे नेडोनेट की डेंटल चेयर और एक्सरे मशीन

अब नागरिकों को हॉस्पिटल में दांतों का इलाज आसानी से उपलब्ध होगा

    02-Dec-2022
Total Views |
 
SANJAY
 
पिंपरी, 1 दिसंबर (आ.प्र.)
 
पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे ने गुरूवार 1 दिसंबर को पिंपरी स्थित जीजामाता हॉस्पिटल में डेंटल चेयर व एक्सरे मशीन डोनेट की. इस मौके पर सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे, पूर्व नगरसेवक विनोद नढ़े, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभयचंद्र दादेवार, डॉ. सुनीता साल्वे, डॉ. अल्वी नासेर, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष हांडे, राजेंद्र वाघेरे, राकेश मोरे, सिस्टर इंचार्ज किरण गायकवाड़, माधुरी चारिया और मीना संकपाल आदि उपस्थित थे.
 संदीप वाघेरे ने कहा कि पिंपरी के नागरिकों को दांतों के इलाज के लिए मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल या प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाना पड़ता था, नागरिकों दांतों का इलाज आसानी से दिलाने के उद्देश्य से यह उपकरण जीजामाता हॉस्पिटल में दिए गए हैं. डॉ. लक्ष्मण गोफणे ने कहा कि मनपा के चिकित्सा विभाग द्वारा शहर के सभी नागरिकों को उचित चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मनपा को इस तरह की मदद से मरीजों की सेवा का रास्ता और आसान व आनंददायी होगा.