भोसरी की रिवर साइक्लोथॉन‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में

अविरत श्रमदान संस्था के नीलेश लोंढ़े ने दी जानकारी

    02-Dec-2022
Total Views |
 
river
 
 
भोसरी, 1 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
इंद्रायणी नदी संवर्धन और पर्यावरण रक्षा की जागरूकता के लिए आयोजित रिवर साइक्लोथॉन-2022 ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज की गई है. पिंपरीचिंचव डवासियों के लिए यह गर्व की बात है, यह जानकारी अविरत श्रमदान संस्था के डॉ. नीलेश लोंढे ने दी. नीलेश लोंढे ने बताया कि भाजपा के शहराध्यक्ष तथा विधायक महेश लांडगे के कांसेप्ट से पिंपरी-चिंचवड़ मनपा, अविरत श्रमदान संस्था, साइकिल मित्र जैसी कई पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं और संगठनों की पहल से पिंपरी चिंचवड़ में ‘रिवर साइक्लोथॉन-2022' आयोजित की गई थी.
इस साइकिल रैली में शामिल होने के लिए 20 हजार से ज्यादा नागरिकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके साथ ही प्रत्यक्ष रूप से 3 हजार से ज्यादा साइकिल सवार इसमें शामिल हुए थे. इसलिए करीब 25 हजार पर्यावरण प्रेमी नागरिकों की उपस्थिति में रिवर साइक्लोथॉन संपन्न हुई. डॉ. लोंढे ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा करना समय की जरूरत है. इसके लिए हम पिछले पांच वर्षों से स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों की पहल से रिवर साइक्लोथॉन आयोजित कर रहे हैं. इंद्रायणी नदी की स्वच्छता और धरती को बचाना इसका मुख्य उद्देश्य है. इस वर्ष ‘री-साइकल, री-यूज' थीम के तहत साइकिल रैली आयोजित की गई थी.