अजय मोरे पुणे के नएअपर जिलाधिकारी नियुक्त

26 Dec 2022 10:32:18
 
ajay more
 
 
पुणे, 25 दिसंबर (आ.प्र.)
 
पुणे के अपर जिलाधिकारी के रूप में अजय मोरे की नियुक्ति की गई है. राज्य सरकार ने कई अपर जिलाधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें रामचंद्र शिंदे को राजस्व उपायुक्त, विभागीय आयुक्त कार्यालय, पुणे और नंदकिशोर काटकर सब रजिस्ट्रार महानिरीक्षक पुणे नियुक्त किया गया है. पुणे में तबादला होने से पहले अजय मोरे एमआईडीसी में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने शिर्डी के साईबाबा देवस्थान संस्था में कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी कामकाज संभाला है. राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरित किए गए अधिकारियों के नाम और नियुक्ति के स्थान इस प्रकार हैं. दीपक नलावडे (महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण), संजय काटकर (उपायुक्त, विभागीय आयुक्त कार्यालय, नासिक) और नंदू बेडसे उपायुक्त, विभागीय आयुक्त कार्यालय नागपुर).
Powered By Sangraha 9.0