ई-पॉस मशीन की समस्या जल्द हल होगी

राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रवींद्र चव्हाण ने कहा

    03-Dec-2022
Total Views |


EPASS 
 
 
पिंपरी, 2 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
उसी तरह अन्य विभाग भी काम करें, दुकानदारों सताने वाली ‘ई-पॉस' मशीन की समस्याओं पर जल्द की उपाय किया जाएंगे, यह बताते हुए राशन दुकानदारों की आर्थिक वृद्धि के लिए विभिन्न उपायों को प्राथमिकता देने के निर्देश मंत्री चव्हाण ने उपस्थित अधिकारियों को दिए.
पुणे विभाग पुणे और सोलापुर जिले के खाद्यान्न वितरण अधिकारी सुरेखा माने और सुमित शिंदे को राज्य के आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव विजय वाघमारे और मंत्री चव्हाण के हाथों सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
 
इस मौके पर ऑल महाराष्ट्र फेयर प्राइज शॉपकीपर्स फेडरेशन के पुणे जिला एवं विभागीय अध्यक्ष शहाजी लोखंडे, विजय गुप्ता, चिंतामणि सोंडकर आदि उपस्थित थे. इस बैठक में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रवींद्र चव्हाण को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा.
अधिकांश जगह पर जुलाई से मशीन बंद हैं. सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ है, मशीन में जानकारी जल्द लोड नहीं होती, कई बार सिस्टम डाउन हो जाता है, पहले के सिंगल रीसिप्ट के अनुसार ग्राहकों को अनाज दिया जाए आदि मांगें मंत्री चव्हाण से की गईं.