IITस्टूडेंट्स काे मिले रिकाॅर्ड पैकेज:3 छात्राें काे 4 कराेड़ की सैलरी

    03-Dec-2022
Total Views |
 
 

IIT 
 
25 काे 1 कराेड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज:प्रतिभावान छात्राें काे मिले शानदार अवसर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलाॅजी (IIT) में प्लेसमेंट्स का सीजन शुरू हाे गया है. गुरुवार काे हाई-फ्रीक्वेंसी एंड क्वांटिटेटिव फर्म्स ने IITसे कई टाॅप टैलेंट्स हायर किए हैं.जेन स्ट्रीट कैपिटल नाम की एक कंपनी ने खखढ-कानपुर, दिल्ली और बाॅम्बे कैंपस के 3 स्टूडेंट्स काे 4-4 कराेड़ रुपए से ज्यादा का रिकाॅर्ड सैलरी पैकेज ऑफर किया है.IITकानपुर, दिल्ली और बाॅम्बे के प्लेसमेंट ऑफिसर्स ने कहा कि, जेन स्ट्रीट के यह ऑफर्स अब तक के सबसे ज्यादा हकानपुर कैंपस की प्लेसमेंट टीम स्टूडेंट मेंबर ने कहा, जेन स्ट्रीट ने हमारे एक स्टूडेंट काे 4 कराेड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया है. हालांकि, इस खबर काे लेकर खखढकानपुर और जेन स्ट्रीट की ओर से अब तक काेई जवाब सामने नहीं आया है.प्राेपराइटरी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट कैपिटल के इस नए रिकाॅर्ड ऑफर के बीच कई ब्लूचिप कंपनियाें ने आर्थिक दी के बीच हायरिंग से दूरी बनाई हुई है.
 
वहीं हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग (HFT) और क्वांट कंपनियां ऐसे कैंडिडेट्स काे हायर कर रही हैं, जाे मैथमेटिक्ल और स्टेटिस्क्ल माॅडल का यूज करके मार्केट्स काे एनालाइज कर सकते हैं. ग्लाेबल रिसेशन के बावजूद, यह सेगमेंट IITसे एक कराेड़ और उससे भी ज्यादा की सैलरी देकर स्टूडेंट्स काे हायर करने में कामयाब रहा है. क्वांटबाॅक्स रसर्च के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत सिंह ने कहा, मHFT फर्माें ने पिछले साल अच्छा रेवेन्यू जनरेट किया.हालांकि, 2023 में 2022 जितनी ग्राेथ नहीं हाे सकती है. फिर भी 2023 में ग्राेथ अच्छी रहने की उम्मीद है. हम भारत, सिंगापुर, शिकागाे और एम्स्टर्डम ऑफिसाें के लिए हायरिंग कर रहे हैं.प्रशांत सिंह ने कहा, HFT कंपनियाें ने डाेमेस्टिक पाेस्टिंग्स के लिए 1.3 से 1.4 कराेड़ रुपए और ग्लाेबल प्लेसमेंट के लिए 1.6-2.4 कराेड़ रुपए के ऑफर्स की पेशकश की.