पिछले 20 साल में सबसे महंगा रहा वर्ष 2022 !

03 Dec 2022 16:10:41
 
 

Inflation 
दुनिया के बड़े शहराें में जरुरी वस्तुओं के दामाें में 8% से ज्यादा की वृद्धि वर्ष 2022 में पिछले 20 सालाें में सबसे ज्यादा महंगा रहा. दुनिया के बड़े शहराें में जरुरी वस्तुओं के दामाें में 8% से ज्यादा की वृद्धि हुई है.न्यूयाॅर्क और सिंगापुर दुनिया के सबसे महंगे शहर हैं. यह जानकारी महंगाई काे लेकर इकाेनाेमिस्ट की इंटेलिजेंस यूनिट (EUI) की सालाना रिपाेर्ट में सामने आई है. महंगे शहराें की सूची में अंतिम 10 पायदानाें में भारत के तीन शहर शामिल हैं.गत वर्ष में रूस और अमेरिका में महंगाई सबसे तेजी से बढ़ी है.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार, दुनिया के बड़े शहराें में महंगाई काे लेकर एक सालाना रिपाेर्ट आई है. इस रिपाेर्ट के मुताबिक अमेरिका का न्यूयाॅर्क और सिंगापुर दुनिया के सबसे महंगे शहर हैं.
 
इन दाेनाें शहराें काे 175 शहराें की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है. द इकाेनाेमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने यह इंडेक्स जारी किया है जिसमें कई पैमानाें के आधार पर यह परखा गया कि पिछले एक साल में दुनिया के बड़े शहराें में किस तरह से महंगाई घटी या बढ़ीहै.इकाेनाेमिस्ट की इंटेलिजेंस यूनिट (EUI) द्वारा बनाई गई महंगे शहराें की सूची में अंतिम दस पायदानाें में भारत के तीन शहर भी शामिल हैं.इस सूची में अंतिम पायदान पर हाेने का मतलब है कि इन जगहाें पर कई कारणाें के चलते महंगाई कम है. इन तीन शहराें में गुजरात का अहमदाबाद, तमिलनाडु का चेन्नई और कर्नाटक का बेंगलुरु शामिल हैं.
Powered By Sangraha 9.0