जापान ने उलटफेर किया और जर्मनी बाहर

    03-Dec-2022
Total Views |
 

Japan 
 
जापान ने उलटफेर किया और जर्मनी बाहर स्पेन काे 2-1 से हराया, जर्मनी काे पीछे छाेड़ नाॅकआउट में पहुंचा फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार काे ग्रुप ई के खेले मैच में जापान ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्पेन काे 2-1 से हरा दिया.इसके साथ ही जापान ने 20 साल बाद टूर्नामेंट के नाॅक आउट में अपनी जगह पक्की की. प्री प्क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला क्राेएशिया से हाेगा.वहीं जापान के इस उलट फेर का खामियाजा चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी काे भुगतना पड़ा. खिताब का दावेदार मानी जा रहीजर्मन टीम काे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हाेना पड़ा.फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जर्मनी बैक टु बैक टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड से ही बाहर हाे गई्. इससे पहले 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप में भी जर्मनी फर्स्ट राउंड से बाहर हाे गई्.
 
स्पेन शुरुआती बढ़त के बाद भी हारा स्पेन ने शुरुआती बढ़त लेने के बाद भी पीछे रह गया. स्पेन के लिए शुरुआत में ही अल्वाराे माेराटा ने हेडर के जरिये गाेल कर स्पेन काे 1-0 से जापान पर बढ़त दिला दी. फिर हाफ टाइम के बाद जापान ने वापसी की और लगातार 2 गाेल कर स्पेन काे 2-1 से हराया. जापान के लिए रित्सु डाेन ने 48वां मिनट में गाेल कर स्काेर काे 1-1 की बारबरी की और उसके ठीक 3 मिनट बाद एओ तनाका ने गाेल कर टीम काे 2-1 से आगे कर दिया.जर्मनी और स्पेन के चार-चार अंक थे.पर स्पेन ने नाै गाेल किए, जबकि उसके खिलाफ 3 हुए थे.जर्मनी ने 6 गाेल किए और 5 उसके खिलाफ हुए. ऐसे में स्पेन का गाेल अंतराल बेहतर था. जर्मनी के लिए ग्रेब्री (10वां मिनट), काई हावर्टज (73वां और 85वां), फुलक्रुग (89वां) ने गाेल दागे. वहीं, काेस्टारिका के लिए तेजेदा (58वां) और जुआन (70वां) ने गाेल किए.