मुंबई में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू

    03-Dec-2022
Total Views |
 

Mumbai 
 
5 से ज्यादा लाेगाें काे एक जगह इकट्ठा हाेना मना मुंबई में 2 जनवरी 2023 तक कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं. मुंबई पुलिस के आदेश से सीआरपीसी की धारा-144 लगाने का आदेश दिया गया है. यानी दाे जनवरी तक एक जगह पर 5 से ज्यादा लाेग इकट्ठे नहीं हाे सकेंगे.मुंबई पुलिस ने यह आदेश शहर में शांति और सुव्यवस्था सुरक्षित रखने के लिए और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की रुकावटाें से बचने के लिए जारी किया है.
 
यह आदेश 4 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक लागू रहेगा. सार्वजनिक स्थानाें पर नारेबाजी, प्रदर्शनाें और गाना बजाने पर बैन हाेगा. इसके अलावा पटाखे और आतिशबाजियां, हथियार रखने पर भी बैन ेगा. लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदियां हाेंगी. इनके अलावा सार्वजनिक स्थानाें पर किसी भी तरह का बैंड, डीजे या अन्य वाद्ययंत्र बजाने पर भी बैन लगा दिया गया है. आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.