हिमाचल : गैस रिसाव से लगी आग में दस प्रवासी मजदूर झुलसे

16 Feb 2022 17:44:06
 
 
 

himachal 
हिमाचल प्रदेश के मंडी में सिलेंडर से गैस रिसाव से भड़की आग में दस प्रवासी मजदूर झुलस गए. ये सभी पीड़ित उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनमें दाे दंपति और छह बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने मंगलवार काे बताया कि यह हादसा सुबह करीब नाै बजे हुआ. आग से झुलसे पीड़िताें काे क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. जिसमें तीन बच्चाें की हालत गंभीर बताई जा रही है. रामनगर वार्ड में गाेदाम के पास रेहड़ियां लगाकर गुजर बसर करने वाले कुछ प्रवासी लाेग किराए पर रहते हैं. सभी लाेग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.सुबह जब ये लाेग अपनी रेहड़ियाें पर जाने के लिए तैयारियां कर रहे थे ताे पास रखे गैस सिलेंडर से गैस रिसाव हाेने से अचानक आग लग गई. आग की चपेट में दाे परिवाराें के दस लाेग आ गए जिसमें छह बच्चे, दाे पुरुष और दाे महिलाएं शामिल हैं.
Powered By Sangraha 9.0