पंजाब में ऐसा गांव नहीं, जहां यूपी-बिहार के लाेग सेवा न दे रहे हाें

    18-Feb-2022
Total Views |
 
 
मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के विवादास्पद बयान काे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने किया करारा प्रहार
 

Modi 
 
पीएम नरेंद्र माेदी ने गुरुवार काे पंजाब के अबाेहर में रैली काे संबाेधित किया. इस माैके पर उन्हाेंने पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें चन्नी ने यूपी-बिहार के भइयाें का जिक्र किया था. माेदी बाेले कि कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लाेगाें काे दूसरे से लड़ाती रही है. माेदी बाेले- कांग्रेस के सीएम ने बयान दिया और दिल्ली के परिवार के मालिक ने बगल में खड़े हाेकर तालियां बजाईं.यह पूरे देश ने देखा है. अपने इन बयानाें से किसका अपमान किया जा रहा है? माेदी ने कहा, यहां का काेई ऐसा गांव नहीं हाेगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई-बहन मेहनत न करते हाें. कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई.
 
संत रविदास जी भी उत्तर प्रदेश के बनारस में पैदा हुए थे.कांग्रेस कहती है कि उत्तर प्रदेश के भइयाें काे घुसने नहीं देंगे.क्या संत रविदास जी काे भी निकाल दाेगे. श्री गुरु गाेबिंद सिंह जी का जन्म भी पटना बिहार में हुआ. कांग्रेस कहती है कि बिहार के लाेगाें काे घुसने नहीं देंगे. क्या यह लाेग श्री गुरू गाेबिंद सिंह जी का अपमान कर रहे हैं? पीएम ने कुमार विश्वास के बयान पर आम आदमी पार्टी के संयाेजक अरविंद केजरीवाल काे भी घेर लिया. पीएम ने कहा कि उन्हीं के एक विश्वस्त साथी और खासमखास दाेस्त ने जाे आराेप लगाया, वह बहुत खतरनाक है. साथी ने ही उनके इरादाें के बारे में जाे कहा है, इसे हर मतदाता और देशवासी काे गंभीरता से लेने की जरूरत है.