पुणे, 1 फरवरी (आ.प्र.)
आगामी मनपा चुनाव के लिए प्रारूप प्रभाग रचना जारी होते ही राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गई है. सत्ताधारी भाजपा ने एक बार फिर 100 से अधिक सीटें जीत कर सत्ता पर काबिज होने का दावा किया है जबकि प्रमुख विरोधी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस ने 122 पदों पर विजयी होने की घोषणा की है. इसके साथ ही अपने अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ने वाली मनसे ने सत्ता के लिए राजनैतिक हस्तक्षेप कर प्रभागों का जोड़-तोड़ करने आरोप लगाकर आंदोलन किया है.
शहर के प्रभागों की रचना प्राकृतिक सीमा को नजरअंदाज करते हुए की गई
प्रभाग रचना करते समय बड़े स्तर पर आर्थिक लेनदेन होने की आशंका है. महाविकास आघाड़ी के राष्ट्रवादी और भाजपा के विवाद में शहर के प्रभागों की रचना प्राकृतिक सीमा को नजरअंदाज करते हुए की गई है. केवल अधिक से अधिक नगरसेवक को जिताने के लिए यह कारनामा किया गया है. पुणे में यह कुप्रथा शुरू हो गई है जिसके कारण पुणेवासियों को परेशानी हो रही है. मध्यवती भाग के 16 प्रभागों की हत्या की गई है. इसका हम विरोध करते हैं. इसके लिए हम शिकायत दर्ज करवाएंगे. आज का आंदोलन महाविकास आघाड़ी और भाजपा की कार्यपद्धति को लेकर किया गया है.
- बाबू वागस्कर, वसंत मोरे, वनिता वागस्कर, साईनाथ बाबर और मनसे के पदाधिकारी.
विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा फिर से आएगी
भाजपा की पुणे शहर की संगठनात्मक सरंचना पिछले पांच सालों में मनपा के द्वारा किया गया नियोजनबद्ध विकास, पुणेकरों का दृढ़ विश्वास और हर मोर्चे पर विफल रही महाविकास आघाड़ी सरकार के प्रति जनता के गुस्से के कारण भाजपा आगामी चुनाव में 100 से अधिक सीटों पर जीत कर मनपा में आएगी. महाविकास आघाड़ी सरकार में अंदरुनी कलह के कारण प्रारूप प्रभाग रचना करते समय उनमें सामंजस्य नहीं है. प्रभागों की तोड़फोड़ की गई है.
- जगदीश मुलीक शहराध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी
प्रभाग रचना का स्वागत, कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ा
प्रभाग रचना स्वागत योग्य है. इससे कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास निश्चित रूप से बढ़ा है. 173 स्थानों में से 122 सीटों पर हम निश्चित रूप से विजय हासिल करेंगे. राष्ट्रवादी द्वारा स्वयं के बलबूते पर चुनाव लड़ने की शहर अध्यक्ष होने के नाते मेरी मांग है. इसके लिए आघाड़ी और पार्टी निर्णय लेगी. प्रभाग रचना की तोड़फोड़ करना बीजेपी की परंपरा है. हमारे पास 16 वर्तमान नगरसेवक आने की तैयार है. राष्ट्रवादी के उम्मीदवारों की सूची सबसे पहले घोषित करने का हमारा प्रयास रहेगा. ओबीसी आरक्षण फिर से होगा. हमें इसका विश्वास है. राज्य शासन इसके लिए प्रयास कर रहा है. हम आरक्षण के अनुसार ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट देंगे.
- प्रशांत जगताप शहराध्यक्ष, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी.