शिवाजी महाराज दुनिया के सबसे महान राजा

20 Feb 2022 11:13:32
 
KARAD
 
कोथरुड, 19 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
छत्रपति शिवाजी महाराज एक ऐसे राजा थे, जिनका दुनिया में कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता. वे अत्याधिक देशभक्त, मजबूत, धैर्यवान और हमेशा लोगों के कल्याण के बारे में चिंतित रहने वाले राजा थे. ये विचार एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. विश्‍वनाथ कराड ने व्यक्त किए. वे शिवजयंती समारोह में बोल रहे थे.
 
हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया. डॉ. कराड के हाथों छत्रपति शिवाजी के पुतले पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर कुलपति डॉ. आर.एम. चिटणीस, डॉ. अर्चना चौधरी, डॉ. संजय उपाध्ये, गिरीश दाते, डॉ. महेश थोरवे, डॉ. शांतिनी बोकिल, डॉ. विक्रम गायकवाड़, सभी विभाग प्रमुख और कर्मचारियों ने अभिवादन किया. प्रो. सचिन गाड़ेकर ने स्वागत भाषण दिया. प्रा. निरंजन खैरे ने संचालन करते हुए आभार व्यक्त किया.
Powered By Sangraha 9.0