जय भवानी, जय शिवाजी जयघोष के साथ उत्साहपूर्वक मनाई गई शिवजयंती

गणेश मंडल, सामाजिक संस्थाएं व राजनैतिक दलों द्वारा शिवजयंती कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में रोमांचक करतब पेश

    20-Feb-2022
Total Views |
 
 
SHIVAJI
 
 
पुणे, 19 फरवरी (आ.प्र.)
 
‘जय भवानी, जय शिवाजी` का जयघोष करते हुए शनिवार (19 फरवरी) को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई. हर चौक में गणेश मंडल, सामाजिक संस्थाएं व राजनैतिक दलों द्वारा शिवजयंती कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. पारंपरिक युद्धकला के प्रजेंटेशन सहित ढोल-ताशों की आवाज गूंज रही थी. शिवजयंती के अवसर पर सभी पारंपरिक वेषभूषा में शामिल थे. शिवजयंती महोत्सव समिति द्वारा लाल महल में शिवजन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया था.

SHIVAJI 
 
इस अवसर पर शिवजन्म गीत व पोवाड़ा पेश किए गए. पुलिस सहआयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे, परिमंडल (1) की पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रियंका नारनवरे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर, शिवजयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित गायकवाड़, विधायक दिलीप मोहिते, एड. प्रताप परदेशी, संग्राम थोपटे, भीमराव तापकीर, चेतन तुपे, सिद्धार्थ शिरोले, संजय जगताप और राघघराने के वंशजों के हाथों लाल महल स्थित जीजाऊ व छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर पुष्पमाला अर्पित कर पूजन किया गया. लाल महल से लेकर शिवाजीनगर स्थित एसएसपीएमएस संस्था के मैदान पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्‍वारुढ़ पुतले तक सड़क पर फूल बिछाकर शिवज्योति ले जाई गई.शहर के विभिन्न चौकों में भी गणेश मंडलों द्वारा शिवजयंती मनाई गई. इस अवसर पर आकर्षक सजावट कर उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा व पुतलों को अभिवादन किया गया. कांग्रेस भवन में शहराध्यक्ष रमेश बागवे के हाथों शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहन जोशी, पूजा आनंद, रोहित तिलक, नीता राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
 

SHIVAJI 
 
पुणे जिला मेडिसिन डिलिवरी बॉयज संगठन व सदाशिव पेठ फार्मा मार्केट द्वारा शिवजयंती मनाई गई. यहां पर कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता गोपाल तिवारी ने उपस्थित लोगेों मार्गदर्शन किया. महावितरण व महापारेषण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहित्यिक प्रा. श्रीधर सालुंखे ने अपने विचार व्यक्त किए. महावितरण के प्रादेशिक संचालक अंकुश नाले व मुख्य अभियंता सचिन तालेवार उपस्थित थे. महोत्सव में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई शिवजयंती महोत्सव समिति द्वारा एसएसपीएमएस संस्था के मैदान पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्‍वारुढ पुतले पर हेलिकॉप्टर से पुष्प बरसाकर अभिवादन किया गया. शिवजयंती के अवसर पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने का यह 11 वां वर्ष था.