शिवाजीनगर, 24 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
आम आदमी पार्टी (आप) भूले हुए अधिकारों का एहसास आम लोगों को कराती है. नगरसेवक यानी आम जनता द्वारा चुनकर दिया नौकर होता है. यह नौकर अब काम नहीं करता होगा, तो मालिक को सामने बढ़ना होगा और नौकर की कुर्सी पर बैठना होगा. इसलिए हम ही बनेंगे नगरसेवक, यह मुहिम शुरू की गई है. इन शब्दों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संघटक तथा पुणे शहर कार्याध्यक्ष विजय कुंभार ने पार्टी की भूमिका स्पष्ट की.
बालगंधर्व रंगमंदिर में बुधवार की शाम आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन के अध्यक्ष स्थान पर विजय कुंभार थे. ‘भ्रष्टाचार खत्म करेगी, आम आदमी की सरकार` यह सम्मेलन का मुख्य कांसेप्ट था. यहां पुणे मनपा भ्रष्टाचार की पुस्तिका का विमोचन किया गया. राज्य प्रवक्ता डॉ. अभिजीत मोरे, श्रीकांत आचार्य, प्रभाकर कोंढालकर, तारा मैत्रेयन, किशोर मुजुमदार, कृष्णाजी गायकवाड़, असगर बेग, रिटायर जज मंजुषा नयन व पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
विजय कुंभार ने कहा कि यहां उपस्थित नागरिकों की संख्या देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि इस भीड़ का कहना है, हमे पुणे में आम आदमी पार्टी चाहिए. नागरिकों को अपने हक का एहसास नहीं है. उन्हें उनके हक का विचार कराने समय ही न मिले, ऐसी स्थिति निर्माण की गई है. इसलिए इन नागरिकों के लिए हमें मैदान में उतरना होगा. सम्मेलन में रिक्शा ड्राइवर से लेकर दुकानदार, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, रिटायर जज तक सैकड़ों कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए थे. आनंद अंकुश ने सूत्रसंचालन किया. विद्यानंद नायक ने उपस्थितों का आभार व्यक्त किया.