तुर्की में 210 फीट ऊंची पवनच्नकी की मरम्मत

21 Mar 2022 15:50:46

turkey
तस्वीर तुर्की के जीवा जिले के बर्फ से ढके शहर वाॅन की है. इस क्षेत्र में हवा से उत्पन्न बिजली का व्यापक रूप से उपयाेग किया जाता है. पिछले हफ्ते, 210 फुट ऊंची पवनच्नकी टरबाइन टूट गई्. खराबी काे ठीक करने के लिए माइनस 6 डिग्री तापमान के बावजूद इंजीनियर टरबाइन पर चढ़ गए्. ऐसी मरम्मत मुश्किल है. टरबाइन तक, इंजीनियर काे पवनचक्की के पास एक हेलीकाॅप्टर में उतार दिया गया था. उन्हाेंने ब्रेकडाउन काे ठीक किया. बर्फबारी के दाैरान ऐसी मरम्मत करना जाेखिम भरा काम हाेता है. ऐसा करते समय मृत्यु हाेने की संभावना रहती है.
Powered By Sangraha 9.0