पुणे, 25 मार्च (आ.प्र.)
श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट द्वारा स्थापित सुवर्णयुग सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में हेमंत रासने और उपाध्यक्ष पद पर नितिन राउत का निर्विरोध चुनाव किया गया. रासने बैंक के वरिष्ठ डायरेक्टर हैं और उन्होंने 2009 से 2011 तक इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. उनके कार्यकाल के दौरान बैंक ने नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) अनुपात को शून्य प्रतिशत पर बनाए रखने में सफलता पाई थी. रासने लगातार चार बार मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे. कोरोना काल में भी मनपा को रिकॉर्ड राजस्व दिलवाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है.
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव के प्रमुख के रूप में भी रासने कार्यरत हैं. अध्यक्ष चुने जाने के बाद रासने ने कहा कि सुवर्णयुग बैंक की स्थापना 2 अक्टूबर 1973 को हुई थी. वर्तमान में बैंक की 22 शाखाएं हैं. बैंक का टर्नओवर 1335 करोड़ रुपये, जमा राशि 809 करोड़ रुपये और कर्ज 526 करोड़ रुपये है.
आगामी वित्तीय वर्ष में बैंक अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है. निकट भविष्य में बैंक की शाखाओं का विस्तार 50 तक और कारोबार 5,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का हमारा निश्चय है. साथ ही हम एनपीए को शून्य प्रतिशत करने का भी प्रयास करेंगे. हम बैंक के मुख्यालय की स्वतंत्र और भव्य इमारत बनाएंगे. नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष नितिन राउत को बैंकिंग का व्यापक अनुभव है. वह श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. वह ट्रस्ट की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य और खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं. शाहूराज हिरे ने चुनाव अधिकारी के रूप में काम किया.