8वीं ‘वर्ल्ड पार्लियामेंट’ का उद्घाटन 3 अप्रैल काे हाेगा

    30-Mar-2022
Total Views |

World Parliament
8वीं ‘वर्ल्ड पार्लियामेंट’ का उद्घाटन 3 अप्रैल की सुबह राजबाग, लाेनी कालभाेर में हाेगा. साथ ही विश्व शांति के सबसे बडे गुम्बद दार्शनिक संत श्री ज्ञानेश्वर- श्री तुकाराम विश्व शांति प्रार्थना सभा मंडप का विश्वार्पण भी इस समाराेह में किया जाएगा. यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्राे. डाॅ. विश्वनाथ कराड एवं कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कराड ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उस समय एमआईटी डब्ल्यूपीयू के प्राे कुलपति डाॅ.मिलिंद पांडे और सलाहकार डाॅ. संजय उपाध्ये भी माैजूद रहे.
तीन दिन चलने वाली विज्ञान, धर्म और दर्शन पर आधारित 8वीं ‘वर्ल्ड पार्लियामेंट’ के उद्घाटन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मुख्य अतिथि हाेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह काेश्यारी निभाएंगे.इस वर्ल्ड पार्लियामेंट का समापन समाराेह 5 अप्रैल काे हाेगा. इस कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ माेहम्मद खान मुख्य अतिथि हाेंगे. पार्लियामेंट में अध्यात्म, विज्ञान, समाज, विश्वशांति से जुड़े विभिन्न विषयाें पर चर्चा की जाएगी.