आयरलैंड : 430 साल पुराने ट्रिनिटी काॅलेज में 2 लाख किताबें माैजूद

11 Apr 2022 14:53:42
 

Ireland 
 
आयरलैंड के प्रसिद्ध ट्रिनिटी काॅलेज के पुस्तकालय में दाे मिलियन से अधिक दुर्लभ पुस्तकें हैं. इसमें आयरलैंड की प्राचीन दुर्लभ पांडुलिपियाें का संग्रह भी शामिल है. यदि आयरलैंड में काेई लेखक अपने द्वारा लिखी गई किसी पुस्तक काे प्रकाशित करना चाहता है, ताे उसे अपनी पांडुलिपि इस पुस्तकालय में जमा करनी हाेगी. प्रसिद्ध लेखक ऑस्कर वाइल्ड ने इस पुस्तकालय में कई पुस्तकें लिखी हैं. ट्रिनिटी काॅलेज के पुस्तकालय विभाग काे मस्तिष्क से जुड़े माेटर न्यूराे राेगाें पर शाेध के लिए 83 कराेड़ रुपये के बजट काे मंजूरी दी गई है.
Powered By Sangraha 9.0