भोसरी में ‘एक शाम श्री सालासर बालाजी के नाम`

दो सालों के अंतराल के बाद शनिवार, 16 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम का आयोजन

    11-Apr-2022
Total Views |
 
SALASAR
 
 
भोसरी, 10 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला श्री हनुमान जन्मोत्सव का 20वां वार्षिक महोत्सव इस वर्ष श्री सालासर हनुमान मंदिर भोसरी में 16 अप्रैल 2022 को धूमधाम से मनाया जाएगा. यह कार्यक्रम दो सालों के अंतराल के बाद हो रहा है, अतः भक्तों में बेहद उत्साह होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है. यह जानकारी आयोजक श्री सालासर हनुमान प्रचार समिति द्वारा दी गयी है. कार्यक्रम के अवसर पर श्री सालासर बालाजी का भव्य दरबार लगाकर बाबा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी. छप्पन भोग लगाया जाएगा. तथा शाम 7.15 बजे से भंडारा महाप्रसाद व 7.30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.
 
भजन प्रस्तुत करने के लिए देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव अहमदाबाद (गुजरात) मुख्य कलाकार के रूप में तथा सतीश अग्रवाल (मुन्ना) मुंबई, सह कलाकार के रूप में भजन प्रस्तुत करेंगे. मंच संचालन के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत ओम आचार्य (फालना) को आमंत्रित किया गया है.
 
कार्यक्रम की तैयारियों में समिति के कार्यकर्ता सतीश भारद्वाज, दयालाराम विश्‍नोई, रमेश शर्मा, शंकरलाल बागड़ी, महिपाल जांगिड़, लक्ष्मीनारायण शर्मा, हरीश वर्मा, मनोज काबरा, धनसिंह कस्वां, उमेश गर्ग, के.के. मान, रायचंद जांगिड़, सतीश पूनिया, चिरंजी फूलभाटी, ओम प्रकाश चौधरी, प्रताप भोंसले, रामकरण सुथार, संजय सिरस्वा, प्रवीण गोयल, मुकेश बंसल, किशन पारीक, गोपाल पडियार, ओमप्रकाश पारीक, सुनील अग्रवाल, जयप्रकाश वर्मा, मक्खन सिंह, बीरबल कुमावत, मुकेश कुमावत, विद्याधर जाट, गोपाल राठी, विकास पारीख, कन्हैयालाल राजपुरोहित, रतन गोयल, बलराम माटोलिया इत्यादि जुटे हुए हैं. यह जानकारी समिति के सचिव राजेन्द्र सिंह चौधरी व संयुक्त सचिव विनोद शर्मा ने दी.