महंगे विदेशी कीटनाशकाें काे लाने की साजिश

    12-Apr-2022
Total Views |

Pesticides
देश के जाने-माने कृषि विशेषज्ञ एवं भारत कृषक समाज के अध्यक्ष डाॅ.कृष्णवीर चाैधरी ने आराेप लगाया है कि कृषि मंत्रालय की नाैकरशाही देश में बनने वाली असरदार एवं सस्ती कीटनाशक दवाओं का उत्पादन बंद करने और निजी फायदे के लिए विदेशी कीटनाशकाें के आयात के दरवाजे खाेलने की साजिश रच रही है. डाॅ. कृष्णवीर चाैधरी ने हाल ही में आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में मिर्च की फसल की बरबादी का हवाला देते हुए देश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह ताेमर काे पत्र लिखकर आगाह किया है कि पीएम नरेन्द्र माेदी की नाक के नीचे नाैकरशाही दुस्साहसपूर्ण ढंग से कीटनाशक प्रबंधन विधेयक-2020 में ऐसे प्रावधान लाने की काेशिश में है
 
जिससे देश में बनने वाली प्रभावी कीटनाशक दवाओं का उत्पादन बंद हाे जाये जिनका निर्यात तेजी से बढ़ रहा है और विदेशी कीटनाशकाें का आयात फिर से शुरू हाे सके. सरकार बदल गयी लेकिन भ्रष्ट व्यवस्था अभी तक बनी हुई है. श्रीलंका के आर्थिक संकट में कृषि उत्पादन में कमी का प्रभाव सर्वगाेचर है और इसी प्रकार से अंतरराष्ट्रीय ताकतें कुछ भ्रष्ट अधिकारियाें,दलालस्वैच्छिक संगठनाें की मदद से भारतीय कृषि व्यवस्था काे बिगाड़ने का षड्यंत्र रच रही हैं. उन्हाेंने कृषि मंत्री काे दिये पत्र में कहा है कि आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में मिर्च उगाने वाले किसानाें से वह स्वयं मिलकर आये हैं और इन किसानाें में कई के परिवार बरबाद हाे गये ह