हिमाचल में 125 यूनिट तक बिजली फ्री देने का फैसला

    16-Apr-2022
Total Views |
 

Electricity 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चंबा में आयाेजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घाेषणा हिमाचल प्रदेश में महिलाओं काे बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और राज्य में 125 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार काे हिमाचल दिवस पर चंबा में आयाेजित कार्यक्रम में ये घाेषणाएं कीं. उन्हाेंने कहा कि हिमाचल में महिलाओं से बस किराया 50 प्रतिशत लिया जाएगा जबकि प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी. इससे पहले 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्राें में पानी का बिल माफ करने की बात कही है.
 
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिलाें से जलशक्ति विभाग काे 30 कराेड़ की आय हाेती है. ठाकुर ने चंबा में मिनी सचिवालय के निर्माण की घाेषणा भी की.उन्हाेंने कहा कि इस बात की खुशी है कि वाे चंबा के चाैगान मैदान में पहली बार राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ ने लाेगाें का जीवन बचाने े लिए जाे प्रयास किए हैं, वाे प्रशंसनीय हैं.ऐसे लाेगाें का हम जीवन भर आभार व्यक्त करने के साथ-साथ में उनका ऋण चुकता नहीं कर सकते. उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई माेदी ने कहा था कि इस बीमारी का काेई इलाज नहीं है, बचाओ एकमात्र रास्ता है और बचाव के लिए उपाय बताए गए थे.