दूसरे मैच में वाेर्सेस्टरशर के खिलाफ पुजारा ने किया शानदार प्रदर्शन
	
	
		
	
	
		    25-Apr-2022
		
	
	
	    Total Views | 
	
	
	
		 
 
 
काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए दाेहरे शतक के बाद अब शतक जमाकर चेतेश्वर पुजारा ने फाॅर्म में वापसी का संकेत दे दिया है. एक वक्त टीम इंडिया की नई दीवार कहे जा रहे चेतेश्वर पुजारा काे दक्षिण अफ्रीकी दाैरे पर खराब प्रदर्शन के कारण इंडियन टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया. कहा जाने लगा था कि शायद अब उनके लिए वापसी मुमकिन  नहीं हाेगी क्याेंकि नए खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का फैसला किया.पहले मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा के दाेहरे शतक की बदाैलत ससेक्स की टीम मुकाबला ड्राॅ कराने में सफल रही थी. दूसरे मैच में वाेर्सेस्टरशर के खिलाफ भी पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा.