माैमा दास टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में

    26-Apr-2022
Total Views |
 

Sports 
पांच बार की राष्ट्रीय चैंपियन माैमा दास ने यहां साई इंडाेर स्टेडियम में आयाेजित 83वीं सीनियर नेशनल और इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की अनुषा कुटुम्बले काे रविवार रात 4-2 से मात देकर अपनी वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बना ली जबकि पुरुष वर्ग में अचंत शरत कमल और जी. सत्यन भी अंतिम चार में पहुंच गए हैं. अनुभवी माैमा ने एक और युवा खिलाड़ी काे अपना शिकार बनाया और अब उनका मुकाबला आपनी साथी खिलाड़ी रीथ रिश्या के साथ हाेगा. गाैरतलब है कि रीथ रिश्या ने रेलवे की ताकेमे सरकार काे 4-0 से शिकस्त दी. अन्य क्वार्टर फाइनल में श्रीजा अकुला ने स्वास्तिका घाेष काे 4-0 से मात दी जिसके बाद वह आरबीआई की अपने साथी अईहिका मुखर्जी के साथ मुकाबला करेंगी जिन्हाेंने माैमिता दत्ता काे 4-1 से हराया. उधर पुरुषाें के क्वार्टर फाइनल में दाे शीर्ष वरीय प्राप्त अचंत शरत कमल और जी. सत्यन ने क्रमश: साैरभ साहा और मानव ठाकुर काे हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दाेनाें ने समान अंतर से जीत दर्ज की. एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सनिल शेट्टी ने अनिर्बान घाेष काे 4-0 से मात दी, जबकि मानुष शाह ने इतना ही अंतर से साैम्यजीत घाेष काे हराया.