दिल्ली काे नाे बाॅल मामले काे पीछे छाेड़कर आगे बढ़ना हाेगा

    28-Apr-2022
Total Views |

Sports
दिल्ली कैपिटल्स काे काेलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरूवार काे वानखेड़े स्टेडियम में हाेने वाले मुकाबले में पिछले मैच के नाे बाल प्रकरण की छाया से बाहर निकलकर आगे बढ़ना हाेगा. दिल्ली सात मैचाें में तीन जीत और 6 अंकाें के साथ 10 टीमाें की तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि काेलकाता 8 मैचाें में तीन जीत और छह अंकाें के साथ दिल्ली से एक स्थान नीचे आठवें नंबर पर है.टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने पिछले मुकाबले में नाे बाॅल पर भड़कते हुए अपने बल्लेबाजाें काे मैदान से बाहर बुलाने का इशारा तक कर दिया था जिसके बाद राेवमन पाॅवेल की लय बिगड़ गयी थी और पहली तीन गेंदाें पर छक्के मारने वाले पाॅवेल अगली तीन गेंदाें में काेई भी छक्का नहीं लगा पाए. इस मामले काे लेकर पंत पर मैच फीस के 100 फीसदी का जुर्माना लगाया गया. पंत काे अभी इस सीμजन अर्धशतक लगाना बाकμी है, लेकिन उन्हाेंने? पिछली पांच पारियाें में 25 रन का स्काेर कम से कम बनाया है.
 
पंत काे वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाμजी पसंद है, जहां उन्हाेंने आईपीएल आठ पारियाें में 47.33 के औसत और 182.05 के स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं. दिल्ली के ओपनर डेविड वाॅर्नर आईपीएल इतिहास में काेलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफμ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्हाेंने 25 मैचाें में 44.36 के औसत और 145.02 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं. उन्हाेंने इस साल दिल्ली के लिए अच्छा किया है जहां उन्हाेंने 171.42 के स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं और पाॅवरप्ले में बस एक बार आउट हुए हैं. काेलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्हाेंने आठ पारियाें में 142.52 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं. इस टीम के खिलाफμ पिछले मैच में उन्हाेंने 33 गेंद में 55 रन बनाए थे.काेलकाता के लिए इस सीμजन तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अच्छा किया है.उन्हाेंने केवल तीन मैच में आठ विकेट लिए हैं. उन्हाेंने 2020 से टी20 क्रिकेट में 39 मैचाें में 19 के औसत से 39 विकेट लिए हैं.दिल्ली के राेवमन पाॅवेल ने पिछले मैच में ही राजस्थान के खिलाफμ 15 गेंद में 36 रन बनाए थे.