एमजी क्रिकेट एकेडमी व प्राधिकरण जिमखाना का जीत से आगाज

    29-Apr-2022
Total Views |
 
 

cricket 
 
पहला सिल्वर कप चैम्पियनशिप अंडर- 14 क्रिकेट टूर्नामेंट सिल्वर क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयाेजित पहले सिल्वर कप चैम्पियनशिप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमजी क्रिकेट एकेडमी और प्राधिकरण जिमखाना एकेडमी की टीमाें ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी टीमाें काे हराकर टूर्नामेंट में जीत का आगाज किया.सिल्वर क्रिकेट एकेडमी मैदान, चिखली में जारी टूर्नामेंट में रूशिल महाडिक की तीखी गेंदबाजी के बूते एमजी क्रिकेट एकेडमी ने 2एन क्रिकेट एकेडमी टीम काे 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 2एन क्रिकेट एकेडमी ने 23 ओवराें में 133 रनाें का लक्ष्य खड़ा किया. इसमें शिवराज सूर्यवंशी ने नाबाद 81 रनाें की पारी खेलते हुए टीम के स्काेर काे आगे बढ़ाया.
 
एमजी एकेडमी के रूशिल महाडिक ने (3-19) सटीक गेंदबाजी करते हुए जबर्दस्त प्रदर्शन किया. यह चुनाैती एमजी क्रिकेट एकेडमी ने 17.4 ओवराें में और 4 विकेट गंवाकर पूरी की. आयुश कांबले (नाबाद 41 रन) और प्रणित भालगट (नाबाद 17), सम्यक धनिजे (16 रन) ने टीम काे जीत काे आसान बनाया. दूसरे मैच में स्वयम पाटिल की सटीक गेंदबाजी की मदद से प्राधिकरण जिमखाना एकेडमी ने कैनाॅन क्रिकेट एकेडमी काे 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैनाॅन क्रिकेट एकेडमी 78 रन ही बना पाई. कृतार्थ मेद (30 रन) ने कैनाॅन टीम की ओर से रन बनाए. स्वयम पाटिल ने 19 रनाें में 3 और वेदांत चाैधरी ने 13 रनाें में 2 विकेट चटकाए.यह चुनाैती प्राधिकरण जिमखाना एकेडमी ने 11.2 ओवराें में और 4 विकेट गंवाकर पूरी की. प्रद्युम्न आटपाडकर ने नाबाद 48 रन बनाकर टीम की जीत में याेगदान दिया.