गुजरात की टीम हार के सिलसिले काे ताेड़ने उतरेगी

    10-May-2022
Total Views |
 
 

GJ 
 
प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने पर लखनऊ सुपर जायंट्स की रहेगी नजर गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय शीर्ष पर रही थी लेकिन पिछले दाे मैचाें में बल्लेबाजाें की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी. इससे उसकी जगह लखनऊ शीर्ष पर पहुंच गया है. इन दाेनाें टीम के हालांकि समान 16 अंक हैं और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम की प्लेऑफ में जगह प्नकी हाे जाएगी.हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाल गुजरात काे पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडिययंस से हार मिली थी.दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं.
 
इनमें काेलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पिछले मैच में 75 रन की जीत भी शामिल है जिससे लखनऊ की टीम बढ़े मनाेबल के साथ मैदान पर उतरेगी. केएल राहुल ने लखनऊ का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. उन्हाेंने अब तक 11 मैचाें में 451 रन बनाये हैं जिसमें दाे शतक और अर्धशतक शामिल हैं.लखनऊ के गेंदबाजाें का प्रदर्शन अच्छा लखनऊ की टीम बल्लेबाजी में उन पर काफी निर्भर है लेकिन हाल के मैचाें में ्निवंटन डिकाॅक और दीपक हुड्डा ने अधिक जिम्मेदारी ली है जिससे राहुल का बाेझ कम हुआ है. लखनऊ के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.