PCMC : शहर में बुधवार काे 12 नए संक्रमित मरीज मिले
12-May-2022
Total Views |
पिंपरी-चिंचवड़ शहर के विभिन्न भागाें में बुधवार काे 12 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले. इलाज के 10 दिन पूरे हाेने और काेई लक्षण नहीं हाेने वाले 16 लाेगाें काे हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पिछले 24 घंटाें में काेराेना से काेई माैत नहीं हुई. शहर में अब तक 4 हजार 624 लाेगाें की माैत हुई है.पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक कुल 3 लाख 59 हजार 573 लाेग काेराेना संक्रमित हुए हैं. शहर में कुल 72 सक्रिय मरीज हैं. इनमें से सभी 72 लाेग हाेम आइसाेलेशन में हैं. शहर में मेजर कंटेन्मेंट जाेन 0 और माइक्राे कंटेन्मेंट जाेन की संख्या 56 है. बुधवार काे 1 हजार 206 लाेगाें का टीकाकरण किया गया. शहर में अब तक 35 लाख 83 हजार 104 लाेगाें का टीकाकरण किया जा चुका है.