उपमुख्यमंत्री ने कहा- स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी की स्थिति मजबूत बनाने का हर एक काे अधिकार
ओबीसी आरक्षण के बगैर शीघ्र स्थानीय निकाय चुनाव लेने का आदेश सुप्रीम काेर्ट ने दिया है. इस बारे में राज्य चुनाव आयाेग सुप्रीम काेर्ट में अपना पक्ष रख रही है. इसके बाद मनपा चुनाव के बारे में सुप्रीम काेर्ट जाे निर्णय देगी, वह हमें मंजूर हाेगा, यह राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने स्पष्ट किया है.गुरुवार (12 मई) काे पत्रकार-वार्ता में अजीत पवार ने स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में अपनी भूमिका स्पष्ट की.राज्य में बहुमत के लिए तीनाें पार्टियाें का गठबंधन जरूरी है. लेकिन, स्थानीय निकाय चुनाव में तीनाें पार्टियाें का गठबंधन किया जाए या नहीं, इसके बारे में जिला व स्थानीय स्तर पर अलग-अलग निर्णय लए जा सकते हैं. यह अजीत पवार ने स्पष्ट किया. अजीत पवार ने कहा कि हर एक काे अपनी-अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने का अधिकार है. इसके अनुसार ही स्थानीय स्तर पर निर्णय लिए जाएंगे.
नाना पटाेले काे जवाब भंडारा और गाेंदिया जिला परिषदचुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपनी पीठ में खंजर घाेंपा. इस पर सवा मैं उन्हें जरूर पूछूंगा. यह टिप्पणी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटाेले ने की. इस टिप्पणी का अजीत पवार ने जाेरदार जवाब दिया.
नाना पटाेले का बयान हास्यास्पद है. उनके बयान काे मैं ज्यादा अहमियत नहीं देता.यह अजीत पवार ने कहा. उन्हाेंने कहा कि पीठ में खंजर घाेंपने जैसे बयान हम नहीं देते. राजनीति के बारे में अगर बात करना ही है ताे नाना पटाेले पहले भाजपा में थे. बाद में कांग्रेस में शामिल हुए. इस पर भाजपा भी ्नया यह कहेगी कि नाना पटाेले ने हमारे पीठ में छुरा घाेंपा? यह सवाल अजीत पवार ने किया.