पंजाब के लिए बेंगलुरु के खिलाफ कराे या मराे का मुकाबला

    13-May-2022
Total Views |
 
 

IPL 
 
आईपीएल ऐसे दाैर में जहां अब हर मैच प्लेऑफ की रेस में टीमाें की दावेदारी तय करेगा आईपीएल इस समय ऐसे दाैर में पहुंच चुका है जहां अब हर मुकाबला प्लेऑफ की रेस में टीमाें की दावेदारी तय करता दिखाई देता है. शुक्रवार काे पंजाब किंग्स का राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ब्रेबाेर्न स्टेडियम में हाेने वाला मुकाबला पंजाब के लिए कराे या मराे का मैच हाेगा.11 मैचाें में पांच जीत और 10 अंकाें के साथ आठवें स्थान पर माैजूद पंजाब के लिए इस मैच में सिर्फ जीत से ही बात बनेगी. हारने की सूरत में पंजाब हाेड़ से बाहर हाे जाएगा. दूसरी तरफ बेंगलुरु के खाते में 12 मैचाें में सात जीत के साथ 14 अंक हैं. इस मुकाबले में जीत बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ के लिए उसकी दावेदारी काे पुख्ता कर देगी.
 
बेंगलुरु के कप्तान कप्तान  डुप्लेसी उन खिलाड़यिाें में से हैं जाे पंजाब किंग्स के ख़लिाफμ हमेशा रन बनाते हैं, पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हाेंने 10 ?पारियाें में 77.63 के औसत और 143.09 के स्ट्राइक रेट से 621 रन बनाए हैं, जिसमें नाै बार 30 से ज्यादा का स्काेर. वैसे भी इस सीजन उन्हाेंने 12 मैच में 389 रन बनाए हैं.बेंगलुरु के ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जाेश हेजलवुड का यह सीμजन कमाल का रहा है. उन्हाेंने आठ मैचाें में 6.81 के औसत से 13 विकेट लिए हैं.