यूपी: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना में पांच लाेगाें की माैत

    13-May-2022
Total Views |
 

UP 
 
उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार काे तड़के पांच बजे हुई भीषण दुर्घटना में 5 लाेगाें की घटनास्थल पर ही माैत हाे गई और दाे लाेग जख्मी हाे गए. बाेलेराे व डम्पर के बीच यह भीषण दुर्घटना हुई. मृतकाें में 4 लाेग बारामती-पुणे के निवासी हैं और एक व्यक्ति कर्नाटक के चिकाेड़ी-बेलगांव का है.आगरा से नाेएडा जानेवाले मार्ग पर जेवार टाेल प्लाजा से पहले कुछ दूरी पर यह दुर्घटना घटी. बाेलेराे गाड़ी में कुल 7 लाेग यात्रा कर रहे थे. यह सभी आगरा से नाेयडा की दिशा में जा रहे थे. बाेलेराे गाड़ी जेवार टाेल प्लाजा से पहले कुछ दूरी पर थी, इसी बीच तेज रफ्तार बाेलेराे गाड़ी सामने जा रहे डम्पर से जा टकराई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद बाेलेराे गाड़ी सीधे डम्पर के पिछले हिस्से में जाकर अटक गई. इस दुर्घटना में 5 लाेगाें की माैत हाे गई.
 
हाॅस्पिटल में ले जाने पर इन लाेगाें काे मृत घाेषित कर दिया गया. अन्य दाे लाेगाें का कैलाश हाॅस्पिटल में इलाज किया जा रहा है, उनकी तबीयत गंभीर है. दुर्घटना में माैत हुए 5 में से 4 लाेग महाराष्ट्र के निवासी हैं.चंद्रकांत नारायण बुराडे (उम्र-68 वर्ष), स्वर्णा चंद्रकांत बुराडे (उम्र-59 वर्ष), मालन विश्वनाथ कुभार (उम्र- 68 वर्ष), रंजना भरत पवार (उम्र-60 वर्ष) की इस दुर्घटना में माैत हाे गई.यह सभी बारामती (पुणे) के निवासी हैं. साथ ही नुवंजन मुजावर (उम्र-53 वर्ष, निवासी-चिकाेड़ी, बेलगांव, कर्नाटक) की भी इस दुर्घटना में माैत हाे गई. नारायण रामचंद्र काेलेकर (उम्र-40 वर्ष, निवासी-फलटण, सातारा) व सुनीता राजू गस्ते (उम्र-35 वर्ष, बेलगांव, कर्नाटक) यह दाे लाेग जख्मी हुए हैं.