मनपा की अंतिम प्रभाग रचना का प्रारूप घोषित

14 May 2022 10:54:08
 
pimpri
 
 
पिंपरी, 13 मई (आ.प्र.)
 
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा चुनाव के लिए तीन सदस्यीय प्रणाली पर आधारित अंतिम प्रभाग रचना की रुपरेखा मनपा के चुनाव विभाग ने शुक्रवार (13 मई) को मनपा मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय में घोषित कर दी है. मनपा की सीमा में शामिल 2,3,5,7,11,12,26 और 27 प्रभागों में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन आठ प्रभागों में से कुछ में 5 हजार से ज्यादा तो कुछ में कम कर दी गई है. मनपा प्रशासन ने 2022 के चुनाव के लिए तीन सदस्यीय प्रणाली पर आधारित प्रभागों की रचना की है. 3 सदस्यों वाले 45 और 4 सदस्यों वाले एक प्रभाग बनाए गए. इन प्रभागों से 139 नगरसेवक मतदाता चुनेंगे. इसके अनुसार ही प्रारूप प्रभाग रचना की रूपरेखा बनाई गई है. 28 जनवरी 2022 को इस रूपरेखा को राज्य चुनाव आयोग द्वारा मान्यता दी गई. वहीं यह प्रारूप प्रभाग रचना 1 फरवरी 2022 को जारी की गई. इस प्रारूप प्रभाग रचना को लेकर 1 से 14 फरवरी के दौरान आपत्तियां और सुझाव मांगे गए. मनपा को कुल 6 हजार 400 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं. नागरिकों से मिली आपत्तियों और सुझावों पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी अनिल कवड़े ने 26 फरवरी को सुनवाई की. सुनवाई के बाद कवड़े द्वारा दर्ज सिफारिश की रिपोर्ट मनपा के माध्यम से राज्य चुनाव आयोग के समक्ष 5 मार्च 2022 को पेश की गई.
आपत्तियों के आधार पर मनपा द्वारा भेजे गए 2,3,5,7, 11, 12, 26 व 27 प्रभागों में बदलाव किए गए. आपत्तियों के अलावा आयोग ने खुद भी कुछ प्रभागों में बदलाव किए. बदलाव की गई अंतिम रूपरेखा आयोग ने गुरुवार (12 मई) मंजूर की. इसके अनुसार मनपा प्रशासन ने शुक्रवार (13 मई) को अंतिम रूपरेखा घोषित की. बदलाव किए गए प्रभागों में से कुछ प्रभागों में पांच हजार से ज्यादा और कुछ प्रभागों में जनसंख्या कम की गई. इन आठ प्रभागों में हुआ बदलाव प्रभाग नंबर- 2 - चिखली गांवठाण, मोरेवस्ती, कुदलवाड़ी (पहले की जनसंख्या 33 हजार 653 थी, वहीं अब 32 हजार 161) प्रभाग नंबर- 3 - बोऱ्हाडेवाड़ी और जाधववाड़ी (पहले की जनसंख्या 37 हजार 671थी, अब 36 हजार 718) प्रभाग नंबर- 5 - चऱ्होली, चोविसावाड़ी और वड़मुखवाड़ी (पहले की जनसंख्या 39 हजार 970 और अब 34 हजार 816) प्रभाग नंबर- 7 - सैंडविक कॉलोनी और रामनगर (पहले जनसंख्या 37हजार 97 थी, अब 42 हजार 251) प्रभाग नंबर- 11 - गवलीमाथा और बालाजीनगर (पहले जनसंख्या 37 हजार 360 और अब 38 हजार 313) प्रभाग नंबर- 12 - घरकुल, नेवालेवस्ती और हरगुड़ेवस्ती (पहले जनसंख्या 34 हजार 418 थी. अब 35 हजार 910) प्रभाग नंबर- 26 - बिजलीनगर, दलवीनगर, भोइरनगर और चिंचवड़ेनगर (पहले जनसंख्या 37हजार 420 थी,
अब 39 हजार 600) प्रभाग नंबर- 27 - चिंचवड़गांव, उद्योगनगर, प्रेमलोक पार्क, प्रा.रामकृष्ण मोरे सभागृह (पहले जनसंख्या 38 हजार 727 थी और अब 36 हजार 547) चुनाव विभाग के सहायक आयुक्त बालासाहेब खांडेकर ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने अंतिम प्रभाग रचना की रूपरेखा को मान्यता दे दी है. इसके अनुसार, अंतिम प्रभाग रचना की रूपरेखा घोषित की गई है. अब आरक्षण की घोषणा और मतदाता सूची विभाजन को लेकर आयोग द्वारा निर्देश मिलेंगे. इसके अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
 
तलवड़े प्रभाग में सबसे ज्यादा जनसंख्या
 
कुछ प्रभागों में पांच हजार से अधिक तो कुछ प्रभागों में जनसंख्या कम की गई है. आखिरी प्रभाग सांगवी होगा. 139 नगरसेवकों की संख्या के लिए तीन सदस्यों के 45 और चार सदस्यों का एक प्रभाग होगा. इसकी जनसंख्या 46 हजार 979 है. वहीं तीन सदस्यों के प्रभागों में प्रभाग-1 तलवड़े, रूपीनगर और त्रिवेणीनगर में सबसे ज्यादा 40 हजार 767 जनसंख्या है. वहीं सबसे कम जनसंख्या प्रभाग नंबर-2 चिखली गांवठाण, मोरेवस्ती और कुदलवाड़ी की 32 हजार 161 है.
Powered By Sangraha 9.0