लोनावला, 13 मई (आ.प्र)
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खंडाला घाट के आडोशी बोरघाट (दस्तूरी) हाईवे पुलिस चौकी के पास लोहे के कॉइल ले जाने वाले ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए. जिससे ट्रेलर ड्राइवर का ट्रेलर से नियंत्रण छूट गया और ट्रेलर सामने जाने वाले एक टेंपो से टकरा गया. इसमें ट्रेलर और टेंपो दोनों ही सड़क पर उलट गए. इस घटना में ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के कारण एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी.
शंकर विनोद खरबी (उम्र 33, निवासी नागपुर) हादसे में मारे गए ट्रेलर ड्राइवर का नाम है. बोरघाट (दस्तूरी) हाईवे पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुणे से मुंबई की तरफ लोहे की कॉइल लेकर जाने वाले ट्रेलर (MH 40/ K 2495) के पुराने मुंबई- पुणे नेशनल हाईवे से एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले तीव्र उतार वाले मोड़ पर ब्रेक फेल हो गए. जिससे ट्रेलर ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और अनियंत्रित ट्रेलर 200 मीटर तक सड़क के डिवाइडर को तोड़ते हुए आगे जा रहे सामान ढोने वाले टेंपो (MH 45 / F 0678) से जोर से टकरा गया.
इस टक्कर से टेंपो और ट्रेलर दोनों ही सड़क पर उलट गए. इस घटना में ट्रेलर में लदी लोहे की कॉइल ट्रेलर ड्राइवर के ऊपर गिर गई, जिससे ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही बोरघाट (दस्तूरी) हाईवे पुलिस और खोपोली पुलिस के साथ ही देवदूत आपातकालीन पथक आईआरबीआई के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
पुलिस में आईआरबीआई कंपनी के कर्मचारियों और क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को और सड़क पर गिरे हुए लोहे की कॉइल को हटाकर दोपहर दो बजे यातायात फिर से शुरू किया. इस दौरान मुंबई की ओर जाने वाले मार्ग पर 7 घंटे का जाम लग गया था और वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गई थी. इस दुर्घटना की आगे की जांच खोपोली पुलिस कर रही है.