राकेश टिकैत के भारतीय किसान यूनियन में दाे फाड़

    16-May-2022
Total Views |
 
 
भाकियू (अराजनैतिक) का गठन किया: राजेश सिंह चाैहान अध्यक्ष चुने गए
 

BKU 
 
चाैधरी महेंद्र सिंह टिकैत का भारतीय किसान यूनियन यानी इघण उनकी पुण्यतिथि पर ही दाे धड़ाें में बंट गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत अलग-थलग पड़ गए हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चाैहान के नेतृत्व में नईभाकियू(अराजनैतिक) बनाई गई है. खुद राजेश सिंह चाैहान इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. उन्हाेंने आराेप लगाया कि नरेश टिकैत और राकेश टिकैत राजनीति करने वाले लाेग हैं. विधानसभा चुनाव में एक दल का प्रचार करने के लिए कहा गया था.बता दें कि 2 दिन तक राकेश टिकैत लखनऊ में रहकर डैमेज कंट्राेल में जुटे थे, लेकिन वह सफल नहीं हुए. टिकैत का साथ छाेड़ने वाले किसान नेता इस बात से खफा हैं कि यह संगठन अब किसानाें के मुद्दाें काे छाेड़कर राजनीति की तरफ जा रहा है.
 
लखनऊ में राजेश सिंह चाैहान ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कहा, कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि मूल भारतीय किसान यूनियन की जगह अब भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का गठन किया गया. मेरा 33 साल संगठन का इतिहास है. 13 महीने के आंदाेलन के बाद जब हम घर आए ताे हमारे नेता राकेश टिकैत राजनीतिक ताैर पर प्रेरित दिखाई दिए्. हमने उसने बात की. उन्हाेंने कहा कि हम अराजनैतिक लाेग हैं. हम किसी भी राजनीतिक संगठन के सहयाेग में नहीं जाएंगे.हमने देखा कि हमारे नेताओं ने कुछ राजनीतिक दल के प्रभाव में आकर एक दल के लिए प्रचार करने के लिए आदेशित किया. मैंने इसका विराेध किया. लेकिन उन्हाेंने मेरी बात नहीं सुनी. चुनाव के बाद कहा गया कि EVMकी रक्षा करें्. हमने कहा कि यह किसानाें का काम नहीं है. मैंने उसका भी विराेध किया. यह राजनीतिक दल के लाेगाें का काम है.