देहू संस्थान द्वारा केतकी चितलेके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

    16-May-2022
Total Views |
 
KETKI
 
 
 
देहू, 15 मई (आ.प्र.)
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाली केतकी चितले की मुश्‍किलें और बढ़ने की संभावना है. केतकी द्वारा पोस्ट आर्टिकल में ‘तुका म्हणे` शब्द का इस्तेमाल किया गया है. देहू संस्थान ने इसका विरोध किया है.
इसको लेकर केतकी पर केस दर्ज करने की मांग का पत्र देहूरोड पुलिस को सौंपा गया है. ‘तुका म्हणे` यह संत तुकाराम महाराज की नाममुद्रा और महाराज द्वारा लिखे गए सभी अभंगों का हस्ताक्षर है, यह बात पुलिस को लिखे गए पत्र में कही गई है. संत तुकाराम महाराज के ‘तुका म्हणे` शब्द का इस्तेमाल कर विवादास्पद पोस्ट करने वाली केतकी चितले पर केस दर्ज करने की मांग पत्र के जरिए देहू संस्थान ने पुलिस से की है.