राजीव कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला

16 May 2022 19:09:39
 

Election 
 
राजीव कुमार ने रविवार काे मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. कुमार ने निर्वाचन सदन में 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि बेहतर चुनाव प्रबंधन और संचालन के लिए मतदाता सेवाओं काे पारदर्शी और सुगम बनाया जायेगा. साथ ही, प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए प्राैद्याेगिकी काे प्रमुख साधन बनाया जाएगा.कुमार ने कहा, उन्हें भारतीय संविधान द्वारा उपहार में दिए गए बेहतरीन संस्थानाें में से एक का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है, वह संस्थान जाे हमारे लाेकतंत्र काे मजबूत करता है. पिछले सत्तर वर्षाें के दाैरान हमारे नागरिकाें काे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव देने, मतदाता सूची की शुचिता सुनिश्चित करने, कदाचार काे राेकने और हमारे चुनावाें की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चुनाव आयाेग ने बहुत कुछ किया है. आयाेग संविधान के तहत जिम्मेदार किसी भी बड़े सुधार काे लाने के लिए परामर्श और लाेकतांत्रिक तरीकाें का पालन करेगा, ईसीआई कड़े फैसलाें से पीछे नहीं हटेगा.
Powered By Sangraha 9.0