टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए हमें नि:स्वार्थ खिलाड़ियाें की जरूरत : स्टाेक्स

05 May 2022 15:40:52

Strokes
इंग्लैंड के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान बेन स्टाेक्स का कहना है कि उन्हें अपनी टीम के लिए 10 नि:स्वार्थ खिलाड़ियाें की जरूरत है, जिन्हें वह अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफरू हाे रही टेस्ट सीरी में साथ खेलते देखना चाहते हैं.इंग्लैंड काे पिछले 17 टेस्ट मैचाें में से सिफर् एक में ही जीत मिली है.स्टाेक्स ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा से ही उनकी प्राथमिकता रहेगी और वह टेस्ट क्रिकेट काे आईपीएल या किसी भी सीमित ओवर के मैच से पहले चुनेंगे.
 
उन्हाेंने कहा, इंग्लैंड के लिए कप्तानी करना मेरे लिए चुनाैती है, लेकिन मैं पिछले कुछ साल की इंग्लिश क्रिकेट की निराशा काे पीछे छाेड़ आगे बढ़ने के बारे में साेच रहा हूं. यह प्रक्रिया आज से ही और दाे जून से न्यूμजीलैंड के खिलाफμ लाॅर्ड्स टेस्ट से शुरु हाे जाएगी.उन्हाेंने बताया कि जब राॅब की ने उन्हें कप्तानी का प्रस्ताव दिया तब उन्हें कुछ समझ नहीं आया और वह इसे स्वीकार करने में थाेड़ा संकाेच कर रहे थे. उन्हाेंने कहा, इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी एक ऐसा जाॅब है, जिसे आप एक झटके में हां या ना नहीं कह सकते. आपकाे साेचने के लिए कुछ समय जरूरी हाेता है. हालांकि मैंने ज्यादा समय भी नहीं लिया और कुछ नμजदीकी लाेगाें से बात करने के बाद हां कर दी. आप ऐसे इस प्रस्ताव काे ठुकरा भी नहीं सकते.
Powered By Sangraha 9.0