उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट खुले

    07-May-2022
Total Views |

Kedarnath
पहला रुद्राभिषेक पीएम माेदी की ओर से किया गया; दस हजार से अधिक श्रद्वालु बने साक्षी हर-हर महादेव, जय बाबा केदार के गगनभेदी उद्घाेषाें, मन्त्राेच्चारण और सेना के मराठा बटालियन के बैड के मधुर संगीत के मध्य उत्तराखंड में हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं पर स्थित भगवान शिव के पांचवें ज्याेतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुल गये. ग्रीष्मकाल के छह माह के लिये धाम के कपाट खुलने के पश्चात सबसे पहला रुद्राभिषेक प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई दामाेदर दास माेदी की ओर से किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपत्नीक पूजन-अर्चना की. लगभग नाै ्निवंटल पुष्पाें से सुसज्जित धाम के कपाट खुलने के विहंगम दृश्य के दस हजार से अधिक श्रद्धालु साक्षी बने.
 
वृष लग्न में प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर मन्दिर के कपाट खुल गये. प्रात: साढ़े चार बजे से ही श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने कपाटाेद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी थी.मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग, आयुक्त गढवाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह, वेदपाठी आचार्यगणाें ने मंदिर के पूरब द्वार से मंदिर के सभामंडप में प्रवेश किया. पांच बजे से मंदिर के गर्भगृह के द्वार का पूजन शुरू हुआ.श्री केदारनाथ धाम के रक्षक क्षेत्रपाल श्री भकुंट भैरव के आव्हान के साथ ठीक प्रात:6 बजकर 25 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के मुख्य द्वार के कपाट खाेल दिये गये.