मुंबई इंडियंस का काेलकाता नाइट राइडर्स पर पलड़ा भारी

    09-May-2022
Total Views |
 
 

KKR 
 
केकेआर काे अपनी धुंधली उम्मीदें जिंदा रखनी है ताे टीम नाॅमिनेशन ठीक करना हाेगा काेलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) काे अगर अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी धुंधली उम्मीदें जिंदा रखनी हैं, ताे उसे जल्द से जल्द अपने टीम काॅम्बिनेशन काे ठीक करना हाेगा. साेमवार शाम 7.30 बजे केकेआर की ट्नकर मुंबई इंडियंस से हाेगी, जाे पहले ही आईपीएल के प्लेऑफ की दाैड़ से बाहर हाे चुकी है. मुंबई पाॅइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. शीर्ष क्रम में कई संयाेजन आजमाना और टीम में लगातार बदलाव करना इस सत्र में केकेआर काे भारी पड़ा. वह तालिका में शीर्ष पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स से 75 रन से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरेगा.
 
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में टेबल टाॅपर गुजरात टाइंटस काे 5 रन से शिकस्त दी थी. इस जीत के कारण मुंबई की टीम बढ़े मनाेबल के साथ मैदान पर उतरेगी. राेहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचाें में चार अंक हैं.वह अधिक से अधिक 12 अंक तक पहुंच सकती है जाे प्लेऑफ में पहुंचने के लिये पर्याप्त नहीं हैं. राॅयल चैलेंजर्स बेंगलाेर के 12 अंक हैं जबकि तीन अन्य टीम के 16 और 14 अंक हैं. नये कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर काे शनिवार काे लखनऊ सुपर जायंट्स से बड़ी हार झेलनी पड़ी. उसके 11 मैचाें में आठ अंक है.वह बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकता है. लेकिन इससे भी उसकी चाैथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती.विपरीत परिस्थितियाें के बावजूद दाेनाें टीम यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे काे कड़ी चुनाैती देने की काेशिश करेंगी.