नाेटबंदी की चाेट अभी भी नहीं भूला देश : राहुल गांधी

01 Jun 2022 19:45:39
 
 

Gandhi 
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि वह जान- बूझकर गलतियां करते हैं और उन्हाेंने नाेटबंदी कर जाे घाव दिए हैं देश की जनता उसकी चाेट काे भूली नहीं है. गांधी ने कहा, आठ नवंबर 2016, नाेटबंदी के नाम पर देश काे अचानक लाइन में लगा दिया गया. लाेग अपना ही पैसा निकालने के लिए तरस गए, कई घराें में शादियां थीं, बच्चाें और बुजुर्गाें के इलाज चल रहे थे, गर्भवती महिलाएं थीं लेकिन लाेगाें के पास पैसे नहीं थे, घंटाें लाइन में लगने की वजह से कई लाेगाें की मृत्यु हाे गई. उन्हाेंने कहा माेदी की इस नाेटबंदी का देश काे काेई फायदा नहीं हुआ. 2022 में रिμजर्व बैंक के हवाले से ख़बर आयी कि बैंक में पहुंचे 500 के 101.9% और दाे हजार के 54.16 फीसदी से μज्यादा नाेट नकली हैं.
Powered By Sangraha 9.0