गुजरात की वाॅलीबाॅल टीम में 6 लड़कियाँ एक ही गाँव की

    18-Jun-2022
Total Views |
खेरत में काम भी कर रहीं और फिर प्रै्निटस भी करती हैं : डांस से भी किया आकर्षित

Khelo
खेलाे इंडिया गेम्स के वाॅलीबाॅल में लड़कियाें की एक ऐसी टीम थी, जिसने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अपने डांस से सभी का ध्यान खींचा.गुजरात की इस महिला वाॅलीबाॅल टीम ने तीसरे स्थान के मुकाबले में पश्चिम बंगाल काे हराकर ब्राॅन्ज मेडल जीता था. जीतने के बाद टीम ने काेर्ट पर गरबा भी किया.इस टीम की खासियत यह थी कि टिम में शामिल 6 लड़कियां एक ही गांव की थीं. साेमनाथ के करीब गांव साराखड़ी की प्रियंका झाला, संध्या राठाैड़, ऊषा वाला, प्रियंका, मनीषा झाला और नीपा बाराड़ ने टीम के लिए हर मैच खेला. सभी का काे-ऑर्डिनेशन कमाल का था क्योंकि उन्हाेंने बचपन से गेम एक साथ ही खेला. संध्या कहती हैं, ‘हमने शुरू से एक साथ ही खेला. हम गांव में हर काम करते हैं. खेत में अपने पैरेंट्स का हाथ भी बंटाते हैं. इसके बाद अपनी गेम काे भी जारी रखते हैं.सुबह-शाम दाे सेशन में ट्रेनिंग करते हैं.