कुओर्टाने में नीरज चाेपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक

    20-Jun-2022
Total Views |


Gold
भारत के शीर्ष जैवलिन थ्राेअर नीरज चाेपड़ा ने फिनलैंड के कुओर्टाने खेलाें में 86.69 मीटर के थ्राे के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. नीरज ने शनिवार काे हुए मुकाबले में ट्रिनिडैड एंड टाेबैगाे के केशाॅरन वाल्काॅट और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया. वाल्काॅट 86.64 मीटर के थ्राे aके साथ दूसरे स्थान पर जबकि पीटर्स 84.75 मीटर के थ्राे के साथ तीसरे स्थान पर रहे. हाल ही में पावाे नुर्मी खेलाें में 89.30 के थ्राे के साथ राष्ट्रीय रिकाॅर्ड बनाने वाले नीरज ने कुओर्टाने में 89.69 मीटर थ्राे के साथ मजबूत शुरुआत की, जाे उनके प्रतिद्वंद्वियाें काे पछाड़ने के लिए काफी रहा. दूसरे थ्राे के दाैरान नीरज से फाउल हुआ और तीसरे थ्राे के दाैरान उनका पैर फिसल गया. इस कारण उन्हाेंने थ्राे नहीं फेंका. टाेक्याे ओलंपिक के बाद यह उनकी दूसरी प्रतियाेगिता थी, जहां वे एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. नीरज ने फिनलैंड के ही टुर्कु में आयाेजित पावाे नुर्मी गेम्स में मंगलवार काे 89.30 मीटर का नेशनल रिकाॅर्ड बनाया था. इससे पहले उनका राष्ट्रीय रिकाॅर्ड 88.07 मीटर था.