अगस्त तक के लिये स्थगित हुई ग्रां कर्नाटक की प्री बैडमिंटन लीग

23 Jun 2022 15:37:03
 
 

Badminton 
 
कर्नाटक की बहुप्रतीक्षित बैडमिंटन लीग ग्रां प्री बैडमिंटन लीग स्थगित कर दी गयी है. लीग कमिश्नर प्रशांत रेड्डी ने मंगलवार काे इसकी सूचना दी.कर्नाटक बैडमिंटन एसाेसिएशन द्वारा आयाेजित की जा रही लीग 1-10 जुलाई के बीच आयाेजित हाेने वाली थी, मगर अब इसे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कैलेंडर और पंचकुला में जूनियर राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट के कारण अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.रेड्डी ने कहा कि जीबीपीएल का आयाेजन जुलाई में करने से हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियाें के रैंकिंग पाॅइंट्स प्रभावित हाे सकते थे, इसलिये इसे 12-21 जुलाई के बीच आयाेजित किया जाएगा.
 
रेड्डी ने कहा, रैंकिंग अंक हासिल करने वाले खिलाड़यिाें के सर्वाेत्तम हिताें काे ध्यान में रखते हुए, हमने जीपीबीएल काे अगस्त में स्थानांतरित कर दिया है जिससे यह किसी प्रमुख बैडमिंटन टूर्नामेंट से न टकराये. उन्हाेंने कहा, यह अवधि आयाेजन समिति और फ्रेंचाइजी काे वित्तीय रूप से अपनी स्थिति मजबूत करने और टीमाें काे शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए कुछ और समय देगी.
जीबीपीएल में बंगलुरु लायंस, मैंगलाेर शार्क, मांड्या बुल्स, मैसूर पैंथर्स, मलनाड फैल्कन्स, बांदीपुर टस्कर्स, केजीएफ वुल्व्स और काेडागु टाइगर्स सहित आठ टीमें शामिल हैं. इन टीमाें का मार्गदर्शन पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत, ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पाेनप्पा, चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और एचएस प्रणय जैसे शीर्ष सिताराें द्वारा किया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0